Breaking News

अटल जी पर लेखन स्पर्धा में कन्हैया साहू ‘अमित’ व योगेन्द्र मिश्र प्रथम विजेता

इंदौर(मप्र)। हिंदीभाषा डॉट कॉम परिवार द्वारा मातृभाषा हिन्दी को सम्मान देने के लिए आयोजित मासिक स्पर्धा की कड़ी में ‘श्री अटल बिहारी वाजपेयी:कवि व्यक्तित्व’ विषय पर कराई गई स्पर्धा में पद्य वर्ग में कन्हैया साहू ‘अमित’ प्रथम व डॉ. प्रताप मोहन ‘भारतीय’ द्वितीय विजेता बने गद्य वर्ग में योगेन्द्र प्रसाद मिश्र ने प्रथम तथा गोवर्धन दास बिन्नाणी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
सतत २२ वीं स्पर्धा के परिणाम जारी करते हुए मंच-परिवार की सह-सम्पादक श्रीमती अर्चना जैन और संस्थापक-सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि,’भारत रत्न’ अटल जी के जन्मोत्सव(२५ दिसम्बर २०२०) पर ‘श्री अटल बिहारी वाजपेयी:कवि व्यक्तित्व’ विषय पर ये स्पर्धा आयोजित की गई,जिसमें मंच के सदस्यों सहित बाहर से भी प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई। मानकों का ध्यान रखते हुए चुनिंदा रचनाओं को प्रकाशन में लिया गया। तत्पश्चात रचना शिल्पियों की कथ्य उत्कृष्टता अनुसार निर्णायक ने विभिन्न बिन्दुओं पर चयन करके पद्य विधा में कन्हैया साहू ‘अमित'(लोकतंत्र के लाड़ले कवि अटल बिहारी)को प्रथम स्थान दिया गया है। इसी वर्ग में हिमाचल प्रदेश से डॉ. प्रताप मोहन ‘भारतीय'(न किया सिद्धांतों से समझौता)दूसरे क्रम पर आए हैं।
श्रीमती जैन ने बताया कि,स्पर्धाओं में निरन्तर जीतने वाले योगेन्द्र प्रसाद मिश्र(बिहार) इस बार गद्य वर्ग में प्रथम विजेता(श्री अटल बिहारी वाजपेयी:कवि व्यक्तित्व)हैं,जबकि राजस्थान वासी गोवर्धनदास बिन्नाणी ‘राजा बाबू’ का दूसरा स्थान(राष्ट्र प्रेमी अनुपम अटल जी) है।

About Red File News

A group of people who Fight Against Corruption.

Check Also

सीएम योगी ने गन्ना किसानों को किया सम्मानित, कहा गन्ना किसानों का प्रदेश की प्रगति में बड़ा योगदान

प्रदेश में एक हेक्टेयर में 2640 कुंतल गन्ने की पैदावार करने वाले किसान मौजूद हैं, …