Breaking News
Image result for Navya naveli nanda and shweta bachchan

अमिताभ की बेटी हुई ट्रोल तो नातिन नव्या नवेली ने दिया करारा जवाब

डिजिटल डेस्क,मुंबई। अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा फिल्मों से भले ही दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। साथ ही ट्रोलर्स का मुंह बंद करना नव्या को अच्छी तरह आता हैं। हाल ही में एक यूजर ने नव्या से उनकी मां को पूछा कि, श्वेता बच्चन जीवन यापन के लिए क्या करती हैं। जिस पर नव्या ने कहा कि, वो एक पत्नी और मां हैं। एक मां और पत्नी होना पूरे दिन का काम हैं। 

दरअसल ये पहली बार नहीं हैं जब नव्या ने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया हैं इससे पहले भी कई बार वो मजबूती से अपना पक्ष रखती दिखाई देती रही हैं। हाल ही में उनकी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में एक यूजर ने कामकाजी महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।यूजर ने नव्या की मां और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा को लेकर लिखा कि, श्वेता बच्चन जीवन यापन के लिए क्या करती हैं, जिस पर नव्या ने करारा जवाब देते हुए लिखा कि, ‘वह एक लेखक, डिजाइनर, पत्नी और मां हैं। एक मां और पत्नी होना पूरे दिन का काम होता हैं। कृपया उन महिलाओं को बदनाम न करें जो गृहिणी हैं। एक पीढ़ी के पालन-पोषण में उनकी भूमिका इतनी महत्वपूर्ण होती हैं कि, वे इसका मजाक बनाने की बजाय उनके योगदान का समर्थन करेंगे। ‘

नव्या नहीं करेंगी एक्टिंग
नव्या ने वोग के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ‘मैं उन संसाधनों, लोगों, विशेषाधिकार, और प्लेटफार्मों का उपयोग करना चाहती हूं जिनसे मुझे जागरूकता फैलाना और परिवर्तन लाना हैं। विदेश में अध्ययन करने पर, मैंने पाया कि वहां की महिलाएं अधिक समर्थ हैं। मैं चाहती हूं कि भारत में महिलाओं को भी उसी तरह महसूस हो, जिस तरह के अवसर दिए जाएं। ‘मैं परिवार की पहली महिला बनूंगी जो अपना फैमिली बिजनेस संभालने वाली हूं। मेरे महान दादा एचपी नंदा द्वारा पीछे छोड़ी गई इस अविश्वसनीय विरासत को आगे ले जाना मेरे लिए गर्व की भावना है। 

.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.

.

...
Navya naveli nanda give strong reply to trollers who questioned her mothers life
. .

.



Source link

About Red File News

A group of people who Fight Against Corruption.

Check Also

Vivek Agnihotri

Vivek Agnihotri के बदले सुर! Alia Bhatt को बताया अपने परिवार का हिस्सा, बोले- एक्ट्रेस के खिलाफ गलत बात बर्दाश्त नहीं

वैक्सीन वॉर फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री अक्सर बॉलीवुड हस्तियों पर अपनी निजी टिप्पणियों को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *