Breaking News
Dainik Bhaskar Hindi

गुजरात निकाय चुनाव: फर्जी EVM को लेकर कई जगह हिंसा, निर्दलीय उम्मीदवार से भिड़े BJP कार्यकर्ता, दाहोद में भी लाठीचार्ज

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात में रविवार को स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव के दौरान कई जगह हिंसा की घटनाएं सामने आईं हैं। विरमगाम में फर्जी EVM को लेकर निर्दलीय उम्मीदवार और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई। पुलिस को हालात काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं दाहोद के धोडीया में बूथ कैप्चरिंग का मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने वोटिंग सेंटर पर EVM मशीन तोड़ दी। यहां भी पुलिस बल प्रयोग करना पड़ा।

दाहोद 

  • झालोद तहसील के तीन लोगों ने धोडीया में वोटिंग सेंटर में बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश की।
  • आरोपी जबरन वोटिंग सेंटर में घुसे और EVM मशीन तोड़ दी।
  • घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस पहुंच गया।
  • EVM तोड़ने की घटना के बाद वोटिंग बंद करा दी गई।
  • पुलिस को हालात काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
  • एसपी समेत कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे।
  • घटना के बाद चुनाव आयोग ने दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया है।
  • सोमवार को कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच मतदान होगा। 

पोलिंग बूथ के बाहर फर्जी EVM दिखाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता।

विरमगाम 

  • यहां भारतीय जनता पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच मारपीट हो गई। 
  • मारपीट के बाद वोटिंग सेंटर के पास ही पत्थरबाजी भी शुरू हो गई। 
  • हालात संभालने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
  • इस दौरान विरमगाम में वोटिंग सेंटर पर अफरा-तफरी मच गई।

खबर में खास

  • गुजरात में 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुक पंचायतों के लिए रविवार को वोटिंग हई।
  • वोटों की गिनती दो मार्च को होगी
  • रविवार को 8473 सीटों के लिए वोटिंग हुई। 
  • इनमें नगरपालिका की 2720, जिला पंचायतों की 980 और तालुक पंचायतों की 4773 सीटें शामिल हैं।
  • वोटिंग के लिए 36,008 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
  • स्थानीय निकाय चुनाव के लिए 3 करोड़ से ज्यादा मतदाता रजिस्टर्ड।
  • मतदान के लिए 40 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी, CAPF की कंपनियां और 50 हजार से ज्यादा होमगार्ड के जवान तैनात रहे।
     

.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.

.

...
Gujarat civic elections: violence in many places over fake EVMs
. .

.

Source link

About Red File News

A group of people who Fight Against Corruption.

Check Also

योगी सरकार ने लागू की एलएडीसीएस प्रणाली,यूपी में मिलेगी फ्री कानूनी सहायता

प्रदेश की जनता को फ्री कानूनी सहायता देने और छोटे-छोटे विवादों को समझौते के आधार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *