Breaking News

जेलेंस्की करने वाले हैं सरेंडर, बाइडन से मिल चुकी है मंजूरी, रूस-यूक्रेन युद्ध के अंत की सबसे बड़ी भविष्यवाणी

मॉस्को : रूस-यूक्रेन युद्ध अपना एक साल पूरा करने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच एक रूसी ‘साइकिक’ (Psychic) ने जंग के अंत को लेकर एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। खुद को एक भविष्यवक्ता, बायोएनेरगोथेरेपिस्ट और एक जादूगर बताने वाली मिरेला गैसानोवा ने रूसी अखबार Moskovskij Komsomolets को बताया कि यह लड़ाई कैसे खत्म होगी। क्रेमलिन समर्थित अखबार हाल के महीनों में लगातार ऐसे लोगों से बात कर रहा है जो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बारे में भविष्यवाणियां कर रहे हैं। युद्ध के बारे में गैसानोवा की भविष्यवाणी ‘यूक्रेन के खिलाफ’ है।

डेलीस्टार की खबर के अनुसार, गैसानोवा ने कहा कि शांति संधि के बारे में बात न ही करें तो बेहतर है। कोई भी संधि तब तक बेकार है जब तक कि उसे किसी बल का समर्थन न प्राप्त हो। उन्होंने कहा, ‘रूसी नेतृत्व इसे समझता है। हम जल्द ही ऐसी घटनाएं देखेंगे जो इस युद्ध की तस्वीर बदल देंगी। जल्द ही यूक्रेन में रूस के बेस होंगे। जब यूक्रेन की धरती से हमारे देश को कोई खतरा नहीं होगा तो युद्ध खत्म हो जाएगा’

जेलेंस्की करेंगे ‘सरेंडर’!

यूक्रेन के राजनीतिक शासन में परिवर्तन की भविष्यवाणी करने वाली महिला से जब पूछा गया कि यह सब कब होगा, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘बहुत जल्द’। उन्होंने कहा कि यह बदलाव यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के ‘सरेंडर’ के माध्यम से आएगा। ‘इसके लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा।’ गैसानोवा ने दावा किया, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन यह समझ गए हैं कि जेलेंस्की अब ज्यादा देर तक टिक नहीं पाएंगे। उन्होंने पहले ही उनके सरेंडर को मंजूरी दे दी है।’

‘इस साल खत्म हो जाएगा युद्ध’

पुतिन समर्थक महिला ने दावा किया, ‘मैं दोहराती हूं, इस साल हम युद्ध के नतीजे देखेंगे।’ हालांकि इन बड़े-बड़े दावों के समर्थन में उन्होंने कोई सबूत नहीं दिया। खबरों की मानें तो यूक्रेन युद्ध में रूस अब तक 5,23,000 सैनिक खो चुका है जबकि 4 लाख से ज्यादा सैनिक इतनी बुरी तरह से घायल हो चुके हैं कि वे युद्धभूमि में वापसी करने में समर्थ नहीं हैं। दूसरी ओर नए साल में अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली रक्षात्मक मदद भी बढ़ा दी है।

About Red File News

A group of people who Fight Against Corruption.

Check Also

पाकिस्तान की मस्जिद में धमाका, 32 पुलिसकर्मियों की मौत

पाकिस्तान के पेशावर शहर में पुलिस लाइन्स में बनी मस्जिद के अंदर धमाका हुआ है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *