Breaking News

टिकैत के समर्थन में उतरे ग्रामीण किसान, रात में ही कर दिया हाईवे जाम, करेंगे पंचायत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत के समर्थन में गुरुवार देर रात हरियाणा के जींद जिले के कंडेला गांव में ग्रामीणों ने जींद-चंडीगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लोगों ने करीब 15 मिनट बाद खुद ही जाम खोलते हुए शुक्रवार को गांव में पंचायत कर आगे की रणनीति बनाने का फैसला लिया। गौरतलब है कि गुरुवार देर रात किसान नेता राकेश टिकैत का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे सरकार द्वारा किए जा रहे दमन की बात कह रहे हैं। इसमें राकेश टिकैत ने लोगों से आह्वान किया है कि वे आंदोलन से जुड़ें। इस पर कंडेला गांव में लोग एकत्रित हुए और रात करीब साढ़े नौ बजे जींद-चंडीगढ़ मार्ग को जाम कर दिया। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता छाज्जूराम कंडेला ने बताया कि राकेश टिकैत का वीडियो वायरल होने के बाद गांव के युवाओं ने जाम लगा दिया। फिलहाल युवाओं को समझा कर जाम खुलवाया गया है।

शुक्रवार को पंचायत

कंडेला गांव का नाम किसान आंदोलन से जुड़ा है। वर्ष 2001 में प्रदेश में बड़ा किसान आंदोलन हुआ। बिजली बिल माफ करवाने के लिए शुरू हुए आंदोलन का केंद्र कंडेला गांव ही रहा है। यहां करीब दो महीने तक रास्ता बंद रहा और तब के मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को यह रास्ता ही बदलना पड़ गया था। इस आंदोलन में कुल नौ किसानों की जान गई थी। अब फिर से कंडेला गांव से आंदोलन की शुरुआत होने जा रही है।टोल प्लाजा पर होगी खापों की महापंचायत
दिल्ली हिंसा मामले के बाद किसान आंदोलन में आई खटास को दूर करने के लिए खटकड़ टोल प्लाजा पर 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर खापों की महापंचायत बुलाई गई है। इसमें दिल्ली हिंसा के पूरे मामले को लेकर अपना पक्ष रखा जाएगा। इसके बाद लोगों की शंकाएं दूर की जाएंगी और आंदोलन को फिर से मजबूती बनाने की रणनीति बनाई जाएगी।

About Red File News

A group of people who Fight Against Corruption.

Check Also

Hindustan Hindi News

यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को राहत, दूर होंगी सभी दिक्कतें, चलेगा बड़ा अभियान

यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात है।बिजली उपभोक्ताओं को बाधारहित बिजली देने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *