Breaking News
ट्रंप पर महाभियोग चलाने पर 56-44 वोट से अमेरिकी सीनेट में फैसला

ट्रंप पर महाभियोग चलाने पर 56-44 वोट से अमेरिकी सीनेट में फैसला

न्यूयॉर्क  (आईएएनएस)। अमेरिकी सीनेट ने मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप के ऐतिहासिक दूसरे महाभियोग ट्रायल के लिए 56-44 से मतदान किया। इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग ट्रायल का रास्ता साफ हो गया। वोट इस सवाल पर था कि क्या सीनेट के पास मुकदमा चलाने के लिए अधिकार है। चार घंटों तक चली बहस के बाद महाभियोग चलाने के पक्ष में मतदान हुआ।

इसमें खास भूमिका निभाई 6 जनवरी के 13 मिनट की एक वीडियो क्लिप ने, जिसमें ट्रंप चुनाव परिणाम के खिलाफ भीड़ को कैपिटल भवन में धावा बोलने के लिए उकसाते नजर आ रहे हैं। क्लिप में ट्रंप समर्थक शीशे, दरवाजे तोड़ते हुए, पुलिस अधिकारियों पर हमला और एक महिला को गोली मारते हुए देखे जा सकते हैं।

ट्रंप की टीम ने संवैधानिकता के सवाल पर अपनी दलीलें पेश की, जबकि डेमोक्रेट ने वीडियो दिखा कर कहा कि, यह एक अक्षम्य अपराध नहीं है तो क्या है। ट्रंप पद छोड़ने के बाद महाभियोग के आरोपों का सामना करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं और दो बार महाभियोग का सामना करने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं।

.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.

.

Senate voted to proceed with the impeachment trial of former president Donald Trump,
. .

.

Source link

About Red File News

A group of people who Fight Against Corruption.

Check Also

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की पहली बहस से नदारद रह सकते हैं ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की पहली बहस से नदारद रह सकते हैं ट्रंप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने है, उससे पहले रिपब्लिकन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *