Breaking News

देशवासियों के नाम पत्र लिखा और ज़हर खाकर जान दे दी किसान ने

किसान आंदोलन के बीच पहुच किसान ने देशवासियों के नाम पत्र लिखा और जहर खा लिया अब तक किसान और सरकार में कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन सब कुछ बेनतीजा ही रहा. इस बीच किसानों की मौतों का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है.टिकरी बॉर्डर भी किसान की आत्महत्या करने से सहमा हुआ है. 42 वर्षीय किसान जय भगवान ने किसान आंदोलन के बीच मंगलवार को ज़हर खा लिया, अस्पताल ले जाने पर वहां उसने मंगलवार रात में ही दम तोड़ दिया ज‍िसकी पुुुुुष्‍ट‍ि बुधवार को हुुुई. जहर खाने से पहले किसान ने देशवासियों के नाम पत्र लिखा था.रोहतक जिले के पाकस्मा गांव से जय भगवान दो-तीन दिन पहले आंदोलन में शामिल होने दिल्ली आये थे. यहां उसने कृषि कानूनों के रद्द न होने, किसान और सरकार, दोनों का अपनी जिद पर अड़े होने का दुख जाहिर किया.जहर खाने से पहले जय भगवान ने देशवासियों के नाम पत्र भी लिखा. उसमें कहा कि वो इस बात से दुखी है कि न तो किसान मान रहे हैं न ही सरकार. साथ ही उसने कृषि कानूनों के समाधान का रास्ता भी पत्र में लिखा.जय भगवान ने लिखा कि हर राज्य से सरकार को दो-दो कृषि नेता बुलवाने चाहिए. यदि बुलाये गए नेताओं में से अधिकतर विरोध करें तो कानून को रद्द कर देना चाहिए. साथ में लिखा कि मेरे भारत की पहचान मजबूत जवान और मेहनती किसान है.

About Red File News

A group of people who Fight Against Corruption.

Check Also

योगी सरकार ने लागू की एलएडीसीएस प्रणाली,यूपी में मिलेगी फ्री कानूनी सहायता

प्रदेश की जनता को फ्री कानूनी सहायता देने और छोटे-छोटे विवादों को समझौते के आधार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *