Breaking News
Dainik Bhaskar Hindi

नई Scorpio फिर हुई स्पॉट, सामने आई इस खास फीचर्स की जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कंपनी Mahindra & Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) की पॉपुलर एसयूवी Scorpio (स्कॉर्पियो) जल्द नए अवतार में नजर आएगी। इस एसयूवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। जिससे इस एसयूवी की कई सारी जानकारी सामने आ चुकी हैं। वहीं अब रिपोर्ट के अनुसार नई Scorpio में पैनोरमिक की जगह स्टैंडर्ड सनरूफ देखने को मिलेगा। 

बता दें कि इससे पहले आई रिपोर्ट में कहा गया था कि, नई जेनरेशन स्कॉर्पियो में इलेक्ट्रिक सनरूफ देखने को मिलेगा। नेक्सट जेन Scorpio में और क्या होगा खास, आइए जानते हैं क्या है रिपोर्ट…

Skoda Kushaq भारत में हुई पेश, जानें कितनी खास है ये एसयूवी

मिलेंगे ये बदलाव
नई Scorpio में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें कई सारे नए फीचर्स एड किए जाएंगे। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्टिंग के दौरान इस कार के एक्स्टीरियर का एक एरियल व्यू शॉट देखने को मिला है।

रिपोर्ट की मानें तो, नई जेन. स्कॉर्पियो में नार्मल साइज या स्टैंडर्ड इलेक्ट्रिक सनरूफ देखने को मिलेगा। सपरूफ का विकल्प सिर्फ इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट में दिया जाएगा। 

प्लेटफार्म
नई स्कॉर्पियों को कंपनी ने लैडर फ्रेम चेसिस पर आ​धारित बनाया है। जिसके चलते इसकी हैंडलिंग में सुधार देखने को मिलेगा। यही नहीं अपकमिंग स्कॉर्पियो वतर्मान में बेचे जा रहे मॉडल के मुकाबले साइज में बड़ी होगी।

2021 Jeep Wrangler भारत में हुई लॉन्च

इंजन और पावर
2021 Mahindra Scorpio में 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन दिया जाएगा। जो वर्तमान स्कॉर्पियो के अलावा एक्सयूवी 500 में देखने को मिलता है। हालांकि इसका आउटपुट पावर बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें पेट्रोल वेरिएंट का विकल्प भी ​मिल सकता है, जिसमें कंपनी 2.0 लीटर की क्षमता के टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन दे सकती है। दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है।
 

.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.

.

...
Next gen Scorpio spotted again, Information about this special feature was found
.
.

.

Source link

About Red File News

A group of people who Fight Against Corruption.

Check Also

नेफेड, एनसीसीएफ के आउटलेट में 20 अगस्त से टमाटर 40 रुपये प्रति किलोग्राम

नेफेड, एनसीसीएफ के आउटलेट में 20 अगस्त से टमाटर 40 रुपये प्रति किलोग्राम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार टमाटर की कीमतों को और कम करने के उद्देश्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *