डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के एक परिवार के पांच लोगों हत्या का मामला सामने आया है। घटना रहीम यार खान शहर से 15 किलोमीटर दूर चक नंबर 135-पी, अबु धाबी कॉलोनी की है।
द न्यूज इंटरनेशनल के अनुसार परिवार के सभी लोगों का गला किसी धारदार हथियार से रेता गया है। पुलिस ने इस घर से चाकू और कुल्हाड़ी बरामद की है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने इन्हीं का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद एक बार फिर यहां अल्पसंख्यक हिंदू और सिख समुदाय के लोग खौफ में हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता बिरबल दास ने बताया कि मारे गए राम चंद मेघवाल हिंदू थे और उनकी उम्र 35-36 साल की थी। वह लंबे समय से टेलर की एक दुकान चला रहे थे। घटना के बाद पाकिस्तान के पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार उस्मान बुजदार ने इस मामले का संज्ञान लिया है और जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।
बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू और सिख समुदाय पर हमले होना आम बात है। अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों को अक्सर अगवा कर लिया जाता है और जबरन धर्म परिवर्तन करके उनका निकाह कर दिया जाता है। पिछले महीने एक पुलिसकर्मी ने सिंध प्रांत में एक हिंदू लड़की को अगवा करके उसे जबरन इस्लाम कबूल कराया और फिर उसके साथ निकाह किया।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.