Breaking News

बेवफाई का इंतकाम:प्रेमी ने क्राइम पेट्रोल सीरियल देख छात्रा को मौत के घाट उतारा

प्रयागराज के जंघई इलाके में दो दिन पहले अरहर के खेत में मिली छात्रा की लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस की गिरफ्त में आए युवक प्रीतम ने बताया कि टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल देखकर वारदात को अंजाम दिया। उसका कहना था कि छात्रा दूसरे को चाहने लगी थी।

इसी वजह से उसने उसे खेत में बुलाया और दुष्कर्म करने के बाद वार कर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद ब्लेड से उसका गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आला कत्ल व मोबाइल बरामद कर उसे जेल भेज दिया।

सरायममरेज थाना क्षेत्र के वीरेसांव गांव का रहने वाला प्रीतम कुमार ने पुलिस को बताया कि वह जौनपुर जनपद के पवारा थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से कई वर्षों से प्रेम करता था। लड़की के पिता उसके दूर के रिश्तेदार हैं। ऐसे में उसका आना-जाना बढ़ा। लड़की जंघई स्थित एक पीजी कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रही थी। 
जिससे वह आए दिन जंघई में मिलता रहता था। प्रीतम ने पुलिस को बताया कि इन दिनों छात्रा ने किसी दूसरे के साथ अपनी नजदीकियां बढ़ा ली थी। इसकी जानकारी जब प्रीतम को हुई तो वह आग बबूला हो गया। उसने छात्रा से शादी करने की बात कही तो उसने मना कर दिया। इसके बाद उसने छात्रा की हत्या करने की ठान ली। 

पुलिस के मुताबिक प्रीतम ने बताया कि वह क्राइम पेट्रोल देखता था और प्रेमिका की हत्या का तरीका उसने सीरियल से सीखा। दो दिन पहले सुबह छात्रा से बात कर जंघई के असवा गांव स्थित एक अरहर के खेत में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया फिर उसके गर्दन पर वार कर बेहोश कर दिया। 

About Red File News

A group of people who Fight Against Corruption.

Check Also

नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्रियों का नहीं आना दुर्भाग्यपूर्ण और गैर जिम्मेदाराना है : भाजपा

New Delhi: Bharatiya Janata Party leader Ravi Shankar Prasad addresses a press conference,in New Delhi, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *