Breaking News
Dainik Bhaskar Hindi

मनीष सिसोदिया बोले- देश में 80 करोड़ लोगों के राशन चोरी के पीछे BJP का हाथ – bhaskarhindi.com

Dainik Bhaskar Hindi – bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। हर घर तक राशन पहुंचाने की केजरीवाल सरकार की योजना पर केंद्र सरकार की रोक के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर 80 करोड़ लोगों के राशन की चोरी का आरोप लगाया है। सिसोदिया ने कहा, ‘मैंने बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी। संबित पात्रा ने 2 बातें कही। पहली- जो व्यव्स्था चल रही है, वो ऐसे ही चलेगी। मतलब भाजपा चाहती है कि 80 करोड़ लोगों के राशन की चोरी चलती रहे। 70 साल कांग्रेस ने चोरी की अब BJP राशन की चोरी करेगी। AAP इस चोरी को रोकने की कोशिश ना करें।

सिसोदिया ने कहा, बीजेपी देश में राशन चोरी को जारी रखना चाहती है और उसके नेता इस पर सवाल उठाने वाले किसी भी व्यक्ति को गाली देंगे, जैसा कि पात्रा ने केजरीवाल को लेकर किया। उन्होंने कहा, बीजेपी का दूसरा झूठा आरोप- हम राशन पर एक्सट्रा चार्ज लगाना चाहते है! संबित जी, केंद्र के ऑर्डर को पढ़ लीजिए- भाजपा ने राशन की पिसाई का तीन रुपए लेने का ऑर्डर कर रखा है। हमारा प्रपोजल था- सिर्फ दो रुपए लेंगे और पिसा हुआ आटा घर तक देकर आएंगे। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को केंद्र ने रोका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली के 70 लाख लोगों के लाभ के लिए इसकी अनुमति देने की अपील की।

केजरीवाल ने कहा, अगले हफ्ते से घर-घर राशन योजना शुरू होनी थी। सारी तैयारियां हो चुकी थीं, लेकिन आपने अचानक दो दिन पहले क्यों रोक दी? प्रधानमंत्री जी आज मैं बहुत व्यथित हूं। आज मुझसे कोई भूल हो जाए तो माफ कर देना। प्रधानमंत्री सर, इस स्कीम के लिए राज्य सरकार सक्षम है और हम केंद्र से कोई विवाद नहीं चाहते। हमने इसका नाम मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना रखा था। आपने तब कहा कि योजना में मुख्यमंत्री नाम नहीं आ सकता। हमने आपकी बात मानकर नाम हटा दिया। आपने अब हमारी योजना ये कहते हुए खारिज कर दी कि हमने केंद्र से अनुमति नहीं ली। केंद्र सरकार से इस योजना के लिए हमने 5 बार अनुमति ली।

.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.

.

...
BJP interested in abusing Arvind Kejriwal, instead of preventing ration theft says Manish Sisodia
. .

.



Source link

About Red File News

A group of people who Fight Against Corruption.

Check Also

योगी सरकार ने लागू की एलएडीसीएस प्रणाली,यूपी में मिलेगी फ्री कानूनी सहायता

प्रदेश की जनता को फ्री कानूनी सहायता देने और छोटे-छोटे विवादों को समझौते के आधार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *