Breaking News
Watch: Rakhi Sawant deepfakes a video of Sridevi from 'Naagin' and fans are  showering all their love on her | Hindi Movie News - Bollywood - Times of  India

राखी सावंत बनी श्रीदेवी, ‘नागिन’ अवतार में आई नजर, कहा – बताइए किसे कास्ट करना चाहिए

डिजिटल डेस्क,मुंबई। टेलीविजन की ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है और अपने वीडियो-फोटो फैंस के साथ अक्सर शेयर करती रहती है। इस बार राखी ने अचानक बॉलीवुड दिवा श्रीदेवी का अवतार ले लिया है। राखी के नागिन रुप को देखकर उनके फैंस भी हैरान रह गए। इस दौरान राखी ने वीडियो पोस्ट करते हुए फैंस से सवाल पूछा है कि, अगर दोबारा यह फिल्म बनाई जाती है तो इसमें किसे कास्ट किया जाना चाहिए। देखिए और अपनी पसंद कमेंट में बताएं।

राखी सावंत का श्रीदेवी अवतार

  • राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
  • अब तक इस वीडियो को 3 लाख 96 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है। 
  • वीडियो में राखी ‘मैं तेरी दुश्मन…’ गाने पर थिरकती नजर आ रही है।
  • वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि,राखी ने ओरिजिनल गाने में श्रीदेवी की जगह अपना चेहरा किसी एडिटिंग एप से लगाया है। 
  • लोग इस वीडियो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है। 
  • अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो पोस्ट करते हुए राखी सावंत ने कैप्शन में लिखा, मुझे श्रीदेवी जी से प्यार है। फिल्म ‘नागिन’ मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। अगर दोबारा यह फिल्म बनाई जाती है तो, इसमें किसे कास्ट किया जाना चाहिए। देखिए और अपनी पसंद कमेंट में बताएं।’
  • हाल ही में राखी बिग बॉस-14 में नजर आई थी,जिसमें उन्होंने लोगों का खूब मनोरंजन किया था। 

.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.

.

...
Television actress rakhi sawant shares her sridevi naagin look video
. .

.



Source link

About Red File News

A group of people who Fight Against Corruption.

Check Also

Vivek Agnihotri

Vivek Agnihotri के बदले सुर! Alia Bhatt को बताया अपने परिवार का हिस्सा, बोले- एक्ट्रेस के खिलाफ गलत बात बर्दाश्त नहीं

वैक्सीन वॉर फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री अक्सर बॉलीवुड हस्तियों पर अपनी निजी टिप्पणियों को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *