Breaking News
Shabana Azmi

शाहरुख की फिल्म रच रही नये कीर्तिमान, शबाना आजमी बोली- उम्मीद है ‘पठान’ की सफलता से बॉयकॉट संस्कृति खत्म होगी

मुंबई। पिछले 50 दिनों में फिल्म पठान ने रिकॉर्ड तोड़कर कमाई की है। जहां केजीएफ, आरआरआर, बाहुबली जैसी सभी फिल्मों के पठान ने रिकॉर्ड तोड़ वहीं नये कीर्तिमान बनाये। पिछले लंबे समय से बॉलीवुड हिट फिल्म का सूखा झेल रहा था लेकिन शाहरुख खान की चार साल बाद की वापसी ने सूखा खत्म किया और सैलाब ला दिया। फिल्म में अब तक 1500 करोड़ से अधिक की कमाई की हैं। पठान की सफलता पर अब शबाना आजमी का बयान आया हैं। 

इसे भी पढ़ें: Sam Bahadur Wrap Up Bash | विकी कौशल और सान्या मल्होत्रा ने टीम के साथ मनाया जश्न

बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी ने फिल्म ‘पठान’ की रिकॉर्ड तोड़ सफलता को एक प्रकार का प्रमाण पत्र करार देते हुए कहा कि शाहरुख खान अभिनीत फिल्म का बॉक्स आफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन उम्मीद जगाता है कि बॉयकॉट की संस्कृति अंतत: समाप्त होगी।
करीब 50 दिन पहले प्रदर्शित फिल्म पहले ही पुरी दुनिया से करीब एक हजार करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
आजमी ने कहा कि यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म के हिट होने की उम्मीद उन्हें थी लेकिन इस कदर मिली सफलता से वह हतप्रभ हैं।

आजमी ने कहा, ‘‘ मैं ‘पठान’ से प्रेम करती हूं, मेरे हृदय से आवाज निकल रही थी कि ‘पठान’ हिट होगी, लेकिन यह इतनी अधिक सफल हुई कि यह प्रमाण पत्र की तरह सामने आई। मैं इस फिल्म को लेकर बहुत अधिक प्रसन्न हूं।’’
आजमी ने कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि इससे बॉयकॉट संस्कृति खत्म होगी क्योंकि फिल्म की सफलता वास्तव में इसका जवाब है। मुझे फिल्म में मजा आया।’’

इसे भी पढ़ें: Salman Khan Life Threat | लॉरेंस बिश्नोई ने फिर दी सलमान खान को धमकी, कहा- मांफी मांगे वरना गवानी पड़ेगी जान

2022 में सोशल मीडिया पर लोगों के एक वर्ग द्वारा बॉयकॉट अभियान चलाए जाने के बीच कई बड़े बजट की फिल्में थियेटरों तक लोगों को खींचने में विफल रही थीं जिनमें आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’, रणबीर कपूर अभिनीत ‘शमशेरा’, अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’, और ऋतिक रौशन एवं सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा’ शामिल थीं।

Source link

About Red File News

A group of people who Fight Against Corruption.

Check Also

Bollywood Movies

Bollywood Movies: अच्छी कहानी और रिव्यू के बाद भी सुपर फ्लॉप हुईं ये 5 फिल्में, नहीं दिखा पाईं बॉक्स ऑफिस पर कमाल

बॉलीवुड फिल्मों से हम सभी काफी उम्मीद लगाए होते हैं। क्योंकि बॉलीवुड की फिल्मों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *