वाराणसी के लहरतारा बौलिया स्थित एक स्कूल में शनिवार को पढ़ने गई कक्षा नौ की तीन छात्राएं वापस घर नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी तीनों का पता नहीं लगा तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस तीनों छात्राओं के स्कूल के आसपास के सभी मार्गों पर लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल कर उनकी तलाश कर रही है। वहीं, तीनों छात्राओं के घर में कोहराम मचा हुआ है। प्रकरण को लेकर मंडुवाडीह थाने की पुलिस एक ऑटो चालक से भी पूछताछ कर रही है।मंडुवाडीह थाना अंतर्गत महेशपुर क्षेत्र के परमहंस नगर, शिवदासपुर और लोहता थाना के भिटारी में रहने वाली तीन छात्राएं लहरतारा बौलिया स्थित एक स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ती हैं। तीनों शनिवार की सुबह अपने घर से स्कूल गई थी। रोजाना दोपहर चार बजे स्कूल में बच्चों की छुट्टी होती है।
देर शाम तक तीनों छात्राएं अपने घर नहीं पहुंची तो उनके परिजन उन्हें खोजते हुए स्कूल गए। स्कूल में बताया गया कि तीनों छात्राएं छुट्टी होते ही स्कूल से निकल गई थीं। इसके बाद परिजनों ने तीनों छात्राओं की सहेलियों और रिश्तेदारों के घर उनकी तलाश की लेकिन वहां भी पता नहीं लगा। थक-हार कर परिजन मंडुवाडीह थाने गए और पुलिस को तीनों के गायब होने की सूचना दिए।
मंडुवाडीह इंस्पेक्टर परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि स्कूल और उसके आसपास के मार्गों पर लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। तफ्तीश में अब तक यह सामने आया है कि तीनों छात्राएं स्कूल से निकल कर लहरतारा बौलिया स्थित एक पेट्रोल पंप तक गई और इसके बाद वह नहीं दिखीं। तीनों छात्राओं के बारे में जिले के सभी थानों को सूचना दे दी गई है। मंडुवाडीह और कैंट रेलवे स्टेशन के साथ ही कैंट बस अड्डे पर भी तीनों की तलाश कराई जा रही है। पुलिस की तीन टीमें तलाश में लगाई गई हैं।
