रेड फाइल एवं जन जागरण मीडिया मंच हिन्दी वेब पोर्टल अपने आप में सामाजिक सरोकार एवं आम पब्लिक की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्षरत मीडिया के साथ जुड़ा इकलौता वेब पोर्टल है. रेड फाइल एवं जन जागरण मीडिया मंच में उन खबरों व लेखों को प्राथमिकता दी जाती है जो पाठको ,प्रयोक्ताओं को न केवल नई जानकारियाँ देता है बल्कि उनके विचारों ,समस्यायों को भी प्रशासनिक अधिकारियों एवं सरकार के नुमाइंदों तक पहुचाने में अहम् भूमिका निभाता है साथ ही आम लोगों की मूलभूत जरूरतों एवं समस्याओं के समाधान का भी सतत प्रयास करता है ! रेड फाइल एवं जन जागरण मीडिया मंच देश, विदेश, प्रदेश में घटित हो रही घटनाओं के मुख्य समाचारों के अलावा समसामयिक लेखो और युवाओं को सामान्य ज्ञान के साथ साथ रोजगारपरक विषय वस्तुओं को भी प्राथमिकता देता है, साथ ही हिंदी समाचार पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित साथी पत्रकारों की प्रमुख ख़बरों की झलकियों और राजनीतिक हलचल से भी पाठकों को रूबरू कराता है ! खबरों,लेखों में उपयोगी तथा पठनीय सामग्री के अलावा आम लोगों की लीगल समस्याओं का समाधान ही हमारी प्राथमिकता है रेड फाइल एवं जन जागरण मीडिया मंच से जुड़े साथी सदस्यों एवं साथी पत्रकारों व लेखकों से अपेक्षा है की वे तथ्यपरक समाचारों, समसामयिक लेखों को प्राथमिकता देते हुए आमजनों की समस्याओं के समाधान हेतु निष्काम भाव से जनसेवा के इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग हमें निरंतर यूं ही देते रहेंगें !
रेड फाइल समाचारपत्र,न्यूज़ चैनल ,वेब्पोर्टल के संपादक एवं जन जागरण मीडिया मंच नेटवर्क के संस्थापक, रिजवान चंचल द्वारा अगस्त 2011 में इस प्लेट फॉर्म को शुरू किया गया इसका विमोचन डी.एन.ए अख़बार के चेयरमैन डॉ निशीथ राय जी द्वारा हुआ इस अवसर पर भड़ास ४ मीडिया के प्रमुख यसवंत सिंह , जनसन्देश के संपादक सुभाष राय सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेब मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे ! वर्तमान में रेड फाइल एवं जन जागरण मीडिया मंच द्वारा विभिन्न स्रोतों से न केवल आम लोंगों की विभिन्न समस्याओं का समाधान ही किया जा रहा है बल्कि पोर्टल के जरिये देश के कोने कोने तक उपयोगी पाठ्य सामग्री अपने पाठकों तक पहुचाई जा रही है.पाठकों का भी भरपूर स्नेह मिल रहा है! अल्पावधि में ही रेड फाइल एवं जन जागरण मीडिया मंच को सम्पूर्ण भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी लोकप्रियता मिल रही है , पाठकों के बड़े पैमाने पर होते हिट स्वयं इस बात के साक्षी है ! आशा ही नहीं पूरा विश्वास है की आप सबका स्नेह बराबर इसी प्रकार मिलता रहेगा ! रेड फाइल डाट इन एवं जनजागरण मीडिया मंच डॉट कॉम एक ऐसा मंच है जिसमें सब को अपनी बात कहने का हक है. इसमें प्रकाशित सामग्री व विचार लेखकों के उनके अपने हैं, इससे संपादक का सहमत होना अनिवार्य नही है. इसलिये लेखकों से आग्रह है कि वे जो भी लेख या समाचार दें वो तथ्यात्मक व सत्य हों .
लेख व समाचार भेजें: info@redfile.in
आप भी रेड फाइल एवं जन जागरण मीडिया मंच से जुड़ें:
[image_slider] [image_items link=”LINK_IMAGE” source=”https://www.redfile.in/wp-content/uploads/2014/12/rizwan-chanchal-taking-award.png”] Description [/image_items] [image_items link=”LINK_IMAGE” source=”https://www.redfile.in/wp-content/uploads/2014/12/Rizwan-chanchal.png”] Description [/image_items] [image_items link=”LINK_IMAGE” source=”https://www.redfile.in/wp-content/uploads/2014/12/rizwan.png”] Description [/image_items] [/image_slider]