Breaking News
B'Day रणधीर कूपर: 74 के हुए करिश्मा-करीना के पापा, 4 करोड़ का घर बेचकर बेटियों को दिए थे 2-2 करोड़  

B’Day रणधीर कूपर: 74 के हुए करिश्मा-करीना के पापा, 4 करोड़ का घर बेचकर बेटियों को दिए थे 2-2 करोड़  

डिजिटल डेस्क (भोपाल)।  राजकपूर के तीसरे बेटे रणधीर कपूर का जन्म 15 फरवरी 1947 को मुंबई में हुआ।  74वां बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहे रणधीर के लिए पिछला एक साल बहुत ही दुखःद रहा है। उनके दो भाई एक्टर ऋषि कपूर और राजीव कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे। रणधीर कपूर ने परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी। रणधीर कपूर और एक्ट्रेस बबीता एक-दूसरे से प्यार करते थे। रणधीर-बबीता ने साथ में पहली फिल्म ‘कल आज और कल’ में काम किया। 
 
राज कपूर फिल्मों में बबीता को हीरोइन बनाने के लिए तैयार थे, लेकिन घर की बहू नहीं। रणधीर-बबीता ने साल 1971 में शादी कर ली। 1974 में करिश्मा और 1980 में करीना का जन्म हुआ। साल 1988 में बबीता अपनी दोनों बेटियों को लेकर अलग रहने लगीं। 19 साल अलग रहने के बाद दोनों 2007 में एक साथ रहने लगे।

कई सालों तक रणधीर कूपर ने आरके स्टूडियों की देखभाल की। आरके स्टूडियों बिकने पर रणधीर ने कहा था, दिल पर पत्थर रख कर लिया, कोई और रास्ता नहीं है। आरके स्टूडियों में आग लगने से राज कपूर से जुड़ी सभी यादें खो बैठे। आर के स्टूडियो मुंबई के चेंबूर इलाके में स्थित है, जिसे राज कपूर ने 1948 में बनाया था। आरके स्टूडियोज ने ‘बरसात’, ‘आवारा’, ‘श्री 420’ और ‘जागते रहो’ जैसी क्लासिक फिल्में प्रड्यूस कीं। 

फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे लिखते हैं कि रणधीर कपूर ने अपनी कमाई से मुंबई के नेपियन सी रोड पर एक बड़ा फ्लैट खरीदा। कुछ सालों बाद जब उन्होंने नेपियन सी का फ्लैट 4 करोड़ में बेचा तो 2-2 करोड़ अपनी बेटियों करिश्मा और करीना को दिए। 

.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.

.

...
Randhir Kapoor Birthday:know about the actor relation with his daughters, Kareena and Karisma
. .

.

Source link

About Red File News

A group of people who Fight Against Corruption.

Check Also

Mukesh Ambani

Bollywood Wrap Up | Mukesh Ambani के गणेशोत्सव के Inside Videos, सज-धज कर उत्सव में शामिल हुए बॉलीवुड सितारे

अंबानी परिवार ने कल रात मुंबई में अपने निवास एंटीलिया में एक भव्य गणेश चतुर्थी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *