Breaking News
Dainik Bhaskar Hindi

Benelli TRK 502X BS6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटली की बाइक निर्माता कंपनी Benelli (बेनेली) ने भारत में अपनी एडवेंचर टूरर बाइक TRK 502X (टीआरके 502 एक्स) को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को पहले से ऑफरोडिंग फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है। इस बाइक पर कंपनी 3 साल की अनलिमिटेड वारंटी स्टैंडर्ड उपलब्ध करा रही है। 

बात करें कीमत की तो, TRK 502X BS6 के मैटेलिक डार्क ग्रे कलर वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5,19,900 रुपए है। वहीं, इसके प्योर व्हाइट और बेनेली रेड कलर वेरिएंट की कीमत 5,29,900 रुपए है। इस बाइक को 10,000 रुपए की टोकन राशि देकर आधिकारिक डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है।

Hero Xpulse 200T BS6 भारत में हुई लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत

इतनी महंगी हुई
आपको बता दें कि भारतीय बाजार में Benelli TRK 502X BS4 की कीमत 5.5 लाख रुपए रखी गई थी। ऐसे में देखा जाए तो नई BS6 बाइक 20,000 रुपए अधिक महंंगी है। 

इंजन और पावर
Benelli TRK 502X में BS6 कम्प्लायंट वाला 500cc का इनलाइन ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 47 bhp की मैक्सिमम पावर और 46 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

ब्रेकिंग और सस्पेंशन
इस बाइक के फ्रंट में ट्विन 320 मिलीमीटर फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक के साथ 2-पिस्टन कैलिपर दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सिंगल 260 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक के साथ पिस्टन कैलिपर्स दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल एबीएस फीचर दिया गया है। बात करें सस्पेंशन की तो इस बाइक में 50 मिलीमीटर का इनवर्टेड फॉर्क्स के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

Bajaj Platina 110 बनी भारत की सबसे सस्ती ABS वाली बाइक

इन बाइक्स से मुकाबला
भारतीय बाजार में Benelli TRK 502X BS6 का मुकाबला Kawasaki Versys 650 (कावासाकी वर्सेस 650), Honda CB500X (होंडा सीबी 500 एक्स), और Suzuki V-Strom 650XT (सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी) जैसी बाइक्स से होगा।
 

.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.

.

...
Benelli TRK 502X BS6 launch in India, know price
.
.

.

Source link

About Red File News

A group of people who Fight Against Corruption.

Check Also

नेफेड, एनसीसीएफ के आउटलेट में 20 अगस्त से टमाटर 40 रुपये प्रति किलोग्राम

नेफेड, एनसीसीएफ के आउटलेट में 20 अगस्त से टमाटर 40 रुपये प्रति किलोग्राम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार टमाटर की कीमतों को और कम करने के उद्देश्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *