Breaking News
Dainik Bhaskar Hindi

Birthday: McDonald’s में वेट्रेस और क्लीनर का काम करती थी स्मृति ईरानी, आज हैं केंद्रीय मंत्री

डिजिटल डेस्क,मुंबई। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही है। स्मृति ने मॉडलिंग से अभिनेत्री और अभिनेत्री से मंत्री बनने का सफर अकेले तय किया और हर क्षेत्र में वो सफल रही। दिल्ली में जन्मी स्मृति ईरानी को आज भी धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में ‘तुलसी’ के किरदार के लिए काफी सराहा जाता है, लेकिन सफलता की इन ऊंचाईयों पर पहुचने से पहले स्मृति McDonald’s में वेट्रेस और क्लीनर का काम किया करती थी। 

स्मृति ईरानी का सफर 

  • स्मृति ईरानी का जन्म 23 मार्च 1976 को दिल्ली में हुआ था। 
  • स्मृति ने होली चाइल्ड ऑक्जिलियम स्कूल से 12वीं और दिल्ली विश्वविद्यालय से आगे की पढ़ाई की।
  • 1998 में स्मृति ने मिस इंडिया पेजेंट फाइनलिस्ट में शामिल हुई।
  • स्मृति 1998 में ही मीका सिंह के एल्बम ‘सावन में लग गई आग’ के गाने ‘बोलियां’ में नजर आई।
  • मॉडलिंग से पहले स्मृति McDonald’s में वेट्रेस और क्लीनर का काम कर चुकी है।
  • 2000 में स्मृति ने सीरियल ‘आतिश’ और ‘हम हैं कल आज और कल’ से छोटे परदे पर डेब्यू किया।

Blast from the past: You won't believe how Smriti Irani looked during her  modelling days!

  • स्मृति को असली पहचान मिली एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से।
  • इस शो के लिए उन्होंने पांच इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स, चार इंडियन टेली अवॉर्ड्स और 8 स्टार परिवार अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे।
  • 2001 में स्मृति ने पारसी एंटरप्रेन्योर जुबिन ईरानी से शादी कर ली और दोनों के 2 बच्चें है।
  • 2003 में स्मृति ईरानी ने बीजेपी ज्वाइन किया और टीवी की दुनिया से किनारा कर लिया।
  • साल 2010 में स्मृति बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव और महिला विंग की अध्यक्ष बनीं।
  • मई 2019 में स्मृति को महिला और बाल विकास मंत्री के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
  • स्मृति ईरानी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कपड़ा मंत्री के तौर पर कैबिनेट में शामिल किया गया है।

Ekta Kapoor Selected Me Despite Her Team Having Rejected Me As Not Fit For  TV: Smriti Irani

.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.

.

...
Textile minister smriti irani celebrating her 45th birthday
. .

.

Source link

About Red File News

A group of people who Fight Against Corruption.

Check Also

योगी सरकार ने लागू की एलएडीसीएस प्रणाली,यूपी में मिलेगी फ्री कानूनी सहायता

प्रदेश की जनता को फ्री कानूनी सहायता देने और छोटे-छोटे विवादों को समझौते के आधार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *