Breaking News
Bollywood Movies

Bollywood Movies: अच्छी कहानी और रिव्यू के बाद भी सुपर फ्लॉप हुईं ये 5 फिल्में, नहीं दिखा पाईं बॉक्स ऑफिस पर कमाल

बॉलीवुड फिल्मों से हम सभी काफी उम्मीद लगाए होते हैं। क्योंकि बॉलीवुड की फिल्मों में आपको कॉमेडी, एक्शन, इमोशन और ड्रामा सब कुछ देखने को मिलता है। वहीं जब फिल्मों में बड़ी स्टार कास्ट होती है तो दर्शकों के मन में डबल एंटरटेनमेंट की उम्मीद जग जाती है। वहीं फिल्म मेकर्स अच्छी कमाई की उम्मीद करते हैं। हालांकि कौन सी फिल्म दर्शकों के मन भाई और कौन सी फिल्म को वह नकारते हैं। यह पूरी तरह से दर्शकों पर निर्भर करता है। लेकिन बॉलीवुड की कुछ फिल्में ऐसी हैं जिनकी कहानी दमदार है। उस फिल्म को क्रिटिक्स से भी अच्छे रिव्यू मिले। लेकिन इसके बाद भी वह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गईं। आइए जानते हैं उन 5 फिल्मों के बारे में…
जग्गा जासूस
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म जग्गा जासूस को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। अनुराग बासु के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ ने इस फिल्म में लीड रोल निभाया था। अच्छी स्टार कास्ट, निर्देश और अच्छी कहानी के बाद भी फिल्म सुपर फ्लॉप हो गई थी। 

इसे भी पढ़ें: Zwigato Movie Review | आंखों के सामने एक दुनिया है जिससे हम अंजान है, बस उसी से जोड़ देती है कपिल शर्मा की ज्विगाटो

अटैक: पार्ट 1
फिल्म अटैक : पार्ट 1 में अभिनेता जॉन अब्राहम का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक सोल्जर की कहानी को बेहद शानदार तरीके से दिखाया गया था। लेकिन जॉन की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा सकी।
रनवे 34
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी फिल्म रनवे 34 में अमिताभ बच्चन जैसे बड़े एक्टर शामिल थे। इस फिल्म में दोनों एक दूसरे के खिलाफ दिखाए गए थे। इस फिल्म की क्रिटिक्स ने भी काफी तारीफ की थी। लेकिन रनवे 34 भी फ्लॉप हो गई थी।
एन एक्शन हीरो
आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत की एक्टिंग से सजी फिल्म एन एक्शन हीरो से मेकर्स ने काफी उम्मीद लगा रखी थी। इस फिल्म को साल 2022 में बेहतरीन हिंदी फिल्म बताया गया था। लेकिन इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया।
डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म में डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने लीड रोल निभाया था। इस फिल्म की कहानी और सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग काफी शानदार थी। लेकिन यह फिल्म भी दर्शकों को थियेटर तक खींचने में कामयाब नहीं हो सकी। 

Source link

About Red File News

A group of people who Fight Against Corruption.

Check Also

Kapil Sharma

Zwigato Movie Review | आंखों के सामने एक दुनिया है जिससे हम अंजान है, बस उसी से जोड़ देती है कपिल शर्मा की ज्विगाटो

Zwigato Movie Review in Hindi: घर पर बैठे-बैठे हम अपनी जरुरतों के अनुसार अपने घरों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *