Breaking News
Corona in World: WHO ने बताया- 86 देशों में फैला है कोरोना का नया वैरिएंट, कनाडा के PM जस्टिन ट्रुडो ने मोदी से वैक्सीन सप्लाई के लिए बात की 

Corona in World: WHO ने बताया- 86 देशों में फैला है कोरोना का नया वैरिएंट, कनाडा के PM जस्टिन ट्रुडो ने मोदी से वैक्सीन सप्लाई के लिए बात की 

डिजिटल डेस्क, जिनेवा/नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने घोषणा की है कि कोरोना वैरिएंट बी.1.1.7, जिसे पहली बार 20 सितंबर को ब्रिटेन में पाया गया था, वह अब तक 86 देशों में फैल चुका है। अपने साप्ताहिक महामारी विज्ञान अद्यतन में WHO ने कहा कि वैरिएंट बी.1.1.7 में प्रसार में वृद्धि हुई है और प्रारंभिक निष्कर्षों के आधार पर रोग की गंभीरता में वृद्धि के कुछ प्रमाण मिले हैं।

7 फरवरी तक अतिरिक्त छह देशों ने इस संस्करण के मामलों की सूचना दी है। WHO ने मंगलवार को कहा कि उदाहरण के तौर पर ब्रिटेन की बात करें तो नया वैरिएंट का सैंपल जांच 14 दिसंबर के सप्ताह में 63% से बढ़कर 18 जनवरी के सप्ताह में 90 प्रतिशत हो गया है।

सीएनएन की रिपोर्ट अनुसार इसके अलावा WHO दो अतिरिक्त कोरोना के प्रकार पर भी निगरानी कर रहा है जो सक्रिय रूप से फैल रहे हैं। इ.1.351 शुरू में दक्षिण अफ्रीका में देखा गया था और पी.1 स्ट्रेन को पहली बार ब्राजील में पाया गया। WHO ने कहा कि 7 फरवरी तक 44 देशों में इ.1.351 स्ट्रेन के मिलने की पुष्टि हुई है, जबकि 15 देशों में पी.1 स्ट्रेन पाए गए हैं।

कनाडा के PM जस्टिन ट्रुडो ने मोदी से वैक्सीन सप्लाई के लिए बात की
कनाडा के PM जस्टिन ट्रुडो ने बुधवार को कोरोना की वैक्सीन की सप्लाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। मोदी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भारत कनाडा को वैक्सीन की सप्लाई की प्रोसेस बेहतर करने के लिए पूरी कोशिश करेगा। इसके अलावा दोनों में क्लाइमेंट चेंज और ग्लोबल इकोनॉमिक रिकवरी पर भी बात हुई।

अमेरिका ने WHO की रिपोर्ट को नकारा
उधर, अमेरिका ने कोरोना के ओरिजिन पर आई वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट को नकार दिया है। WHO ने हाल में कहा था कि चीन में जानवरों से कोरोना वायरस फैलने के सबूत नहीं है। अमेरिका का कहना है कि वह इस रिपोर्ट को नहीं मानता। वह अपने सोर्स से इसके नतीजों को अलग से वेरिफाई करेगा।

कंपनियों से सीधी डील कर रहा कनाडा
हाल में खबर आई थी कि कनाडा वैक्सीन का ओवर स्टॉक करने की तैयारी कर रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडाई सरकार के पास एक व्यक्ति के लिए करीब 10 डोज मौजूद होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडाई सरकार ने वैक्सीन तैयार करने वाली कंपनियों से सीधी डील की है। कनाडा में अब तक 8.12 लाख मरीज मिल चुके हैं। इनमें 20,984 से ज्यादा की मौत हुई है।

प्रिंस चार्ल्स और कैमिला ने वैक्सीन का पहला डोज लिया
ब्रिटेन के युवराज प्रिंस चार्ल्स ने बुधवार को अपनी पत्नी केमिला के साथ कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि उन्हें कहां और कौन सी वैक्सीन दी गई है। प्रिंस चार्ल्स में पिछले मार्च में कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दिए थे। इसके बाद कराई जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

मरीजों की संख्या 10.75 करोड़ से ज्यादा हुई, टॉप-10 संक्रमित देश 

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 27,811,416 480,045 17,644,618
भारत 10,869,597 155,357 10,570,028
ब्राजील 9,612,529 233,935 8,523,462
रूस 4,012,710 78,134 3,516,461
UK 3,985,161 114,851 2,018,844
फ्रांस 3,360,235 80,147 235,717
स्पेन 3,005,487 63,061 N/A
इटली 2,668,266 92,338 2,165,817
तुर्की 2,548,195 26,998 2,437,382
जर्मनी 2,306,660 63,649 2,073,100

(ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ के मुताबिक हैं)

.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.

.

Corona in World: WHO told- Corona’s new variant spread across 86 countries
. .

.

Source link

About Red File News

A group of people who Fight Against Corruption.

Check Also

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की पहली बहस से नदारद रह सकते हैं ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की पहली बहस से नदारद रह सकते हैं ट्रंप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने है, उससे पहले रिपब्लिकन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *