Breaking News
Dainik Bhaskar Hindi

Honda Shine की कीमत में फिर हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

Dainik Bhaskar Hindi – bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की Shine 125 (शाइन 125) भारत में काफी पॉपुलर बाइक है। इस बाइक को ना सिर्फ शहर बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी पसंद किया जाता है। लेकिन इस बाइक को खरीदने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी ने झटका दिया है। दरअसल, कंपनी ने Honda Shine की कीमत में 1,072 रुपए का इजाफा कर दिया है। दो महीने में यह लगातार दूसरी बार है जब बाइक के दाम बढ़ाए गए हैं।

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में भारतीय बाजार में Honda Shine ने 90 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर किया था। कंपनी ने 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली इस बाइक को साल 2006 में लॉन्च किया था। आइए जानते हैं इसकी नई कीमत और फीचर्स…

2021 Royal Enfield Classic 350 जल्द हो सकती है लॉन्च, स्प्लिट सीट के साथ हुई स्पॉट

नई कीमतें
Honda Shine की कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब इसकी शुरुआती कीमत 71,550 रुपए हो गई है। इस कीमत में ड्रम ब्रेक वेरियंट आता है। वहीं इसके डिस्क ब्रेक वेरियंट की कीमत 76,346 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। Honda Shine चार कलर वेरियंट में आती है जिनमें ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड शामिल हैं।

फीचर्स
Honda Shine 125 में नए DC हेडलैंप, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच मिलता है। ​वहीं बात करें ब्रेकिंग सिस्टम की तो बाइक में 5 स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (CBS) दिया गया है।  

2021 Triumph Speed Twin वेबसाइट पर हुई लिस्ट, भारत में जल्द होगी लॉन्च

इंजन और पावर
Honda Shine 125 में BS6 125cc इंजन मिलता है, जो कि फ्यूल इंजेक्टेड से लैस है। यह इंजन पुरानी Honda CB Shin से अधिक पावरफुल है। यह इंजन 7500 rpm पर 10.72 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 10.9Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में साइलेंट स्टार्टर के साथ इन्हैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) दिया गया है। कंपनी का कहना है कि नए 125cc इंजन के कारण बाइक 14 फीसदी ज्यादा फ्यूल इफीशिएंट है। 

.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.

.

...
Honda Shine price hiked again, know new price
.
.

.

Source link

About Red File News

A group of people who Fight Against Corruption.

Check Also

नेफेड, एनसीसीएफ के आउटलेट में 20 अगस्त से टमाटर 40 रुपये प्रति किलोग्राम

नेफेड, एनसीसीएफ के आउटलेट में 20 अगस्त से टमाटर 40 रुपये प्रति किलोग्राम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार टमाटर की कीमतों को और कम करने के उद्देश्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *