Breaking News
Dainik Bhaskar Hindi

Mi 11 Lite भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन

Dainik Bhaskar Hindi – bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने अप्रैल माह में भारत में Mi 11 (एमआई 11) सीरीज को लॉन्च किया था। जिसके तहत Mi 11 Ultra, Mi 11X और Mi 11X Pro को बाजार में उतारा था। लेकिन इसी सीरीज का Mi 11 Lite (एमआई 11 लाइट) फोन भारत में लॉन्चिंग को लेकर लंबे समय से चर्चा में है। इस फोन की अब तक कई सारी लीक जानकारी सामने आ चुकी हैं। वहीं अब कंपनी के ग्लोबल VP और MD मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर एक स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की ओर संकेत किया है। 

शाओमी के प्रमुख मनु कुमार जैन ने अपने ट्वीट में Mi 11 Lite का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इसमें ‘Lite & Loaded’ स्मार्टफोन का जिक्र किया गया है। ट्वीट में जैन ने यूजर्स से एक सवाल के जवाब में वोट करने को भी कहा है। बता दें कि Mi 11 Lite 4G को कंपनी ने मार्च में यूरोप में लॉन्च किया था। आइए जानते हैं इसकी संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में…

GOQii Smart Vital Junior फिटनेस बैंड भारत में लॉन्च

Mi 11 Lite की संभावित कीमत 
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Mi 11 Lite स्मार्टफोन को 20,000 से 25,000 रुपए की बीम की कीमच में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अब तक इस फोन की कीमत या स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। 

Mi 11 Lite: स्पेसिफिकेशन
Mi 11 Lite स्मार्टफोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट वाली 6.55 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सल का रेजॉलूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए Mi 11 Lite में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

Eufy Robovac G30 Hybrid भारत में हुआ लॉन्च 

इस फोन में 8GB तक की रैम और 128GB तक के इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया जाएगा। जबकि पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4250mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। 

.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.

.

...
Mi 11 Lite may launch in India soon, know possible specifications
.
.

.

Source link

About Red File News

A group of people who Fight Against Corruption.

Check Also

Elon Musk Neuralink

Elon Musk’s Neuralink: इंसानी दिमाग में चिप लगाने की मिली मंजूरी, साल के अंत तक पूरा होगा पहला ट्रायल

एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक इंसानों के दिमाग में कंप्यूटर चिप लगाने पर काम कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *