Breaking News
रिया के खिलाफ चार्जशीट पर बोले एक्ट्रेस के वकील, कहा- NCB का मकसद सिर्फ  रिया को फंसाना | Rhea Chakraborty Advocate Satish Maneshinde Reaction On  The Chargesheet Filed By NCB KPG

NCB के चार्जशीट पर रिया के वकील का बयान, 33 आरोपियों से बरामद की गई ड्रग्स एजेंसियों की रेड के सामने कुछ भी नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड का ड्रग एंगल सामने आया था,जिस पर बीते शुक्रवार को NCB ने 12000 पन्ने की कोर्ट में चार्जशीट फाइल की। इस चार्जशीट को लेकर रिया चक्रवर्ती के वकील ने बयान जारी करते हुए कहा कि, 33 आरोपियों के पास से जितना ‘नशीला पदार्थ’ ‘बरामद’ किया गया था, वो मुंबई पुलिस के अफसर या नारकोटिक्स सेल या फिर एयरपोर्ट कस्टम या किसी भी एजेंसी द्वारा एक रेड या जाल में पकड़े जाने वाले पदार्थ के सामने कुछ भी नहीं है।” 

क्या है पूरा मामला

  • सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में सुसाइड कर लिया था।
  • सुशांत केस में जांच करते हुए बॉलीवुड का ड्रग एंगल सामने आया।
  • जिस पर बीते शुक्रवार को NCB ने 12000 पन्ने की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की।
  • दरअसल, चार्जशीट कुल 52 हजार पन्ने की थी, जिसमें 40 हजार पन्ने सॉफ्ट कॉपी में और 12 हजार पन्ने हार्ड कॉपी में थे। 
  • इस चार्जशीट में कुल 200 गवाहों का जिक्र किया गया है और  एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है।
  • रिया के वकील ने चार्जशीट को लेकर कहा कि, 12000 पन्नों के चार्ज की उम्मीद हमने की थी। एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को किसी ना किसी तरह फंसाने के लिए काफी जोर  लगाया है।
  • 33 आरोपियों के पास से जितना ‘नशीला पदार्थ’ बरामद किया गया था वो मुंबई पुलिस के अफसर या नारकोटिक्स सेल या फिर एयरपोर्ट कस्टम या किसी भी एजेंसी द्वारा एक रेड या जाल में पकड़े जाने वाले पदार्थ के सामने कुछ भी नहीं है।”
  • वकील ने आगे कहा- पूरी की पूरी एनसीबी बॉलीवुड के ड्रग एंगल का खुलासा करने में लगी हुई थी. जितने भी जाने-माने चेहरों को पूछताछ के लिए चक्कर लगवाए गए उनके खिलाफ मुश्किल से ही कोई सबूत मिले है।
  • जितने भी जाने-माने चेहरों को पूछताछ के लिए चक्कर लगवाए गए उनके खिलाफ मुश्किल से ही कोई सबूत मिले हैं, ऐसे में मैं सोच रहा हूं कि आखिर ऐसा क्यों? या तो जो इल्जाम लगाए गए हैं वो झूठे हैं या फिर भगवान जाने क्या सच है।
  • रिया चक्रवर्ती के चार्ज के बिना इस केस का कोई सार नहीं है. हाई कोर्ट को ड्रग ट्रेड से कमाई करने वाली बात पर कोई सबूत हासिल नहीं हुआ था। हम ही अंत में इस बात पर हंसेंगे। सत्य मेव जयते। 

Sushant Singh Rajput death: Rhea Chakraborty applies for anticipatory bail;  to be questioned by Patna police today

.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.

.

...
Bollywood actress rhea chakrabortys advocate replies to NCB chargesheet
. .

.

Source link

About Red File News

A group of people who Fight Against Corruption.

Check Also

Vivek Agnihotri

Vivek Agnihotri के बदले सुर! Alia Bhatt को बताया अपने परिवार का हिस्सा, बोले- एक्ट्रेस के खिलाफ गलत बात बर्दाश्त नहीं

वैक्सीन वॉर फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री अक्सर बॉलीवुड हस्तियों पर अपनी निजी टिप्पणियों को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *