Breaking News
Dainik Bhaskar Hindi

Oppo Reno5 Pro+ 5G स्मार्टफोन जल्द ग्लोबल बाजार में होगा लॉन्च, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo (ओप्पो) ने दिसंबर 2020 में घरेलू बाजार में Reno5 Pro+ 5G (रेनो प्रो प्लस 5जी) को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी इस फोन को भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एक हाल ही में इस स्मार्टफोन को ग्लोबल सर्टिफिकेशन फोरम के डाटा बेस में स्पॉट किया गया है।

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, Oppo Reno5 Pro+ 5G स्मार्टफोन मॉडल नंबर CPH2207 के साथ ग्लोबल सर्टिफिकेशन फोरम पर लिस्ट है। हालांकि, कंपनी ने Reno5 Pro+ 5G को लेकर किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। 

Realme X7 की कीमत हुई लीक, हो सकता है भारत का सबसे सस्ता 5जी फोन

कीमत
लीक्स रिपोर्ट के अनुसार Oppo Reno5 Pro+ 5G को 40,000 से 50,000 रुपए के बीच की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसे दो वेरिएंट 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज और 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। 

Oppo Reno5 Pro+ 5G संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक्स की मानें तो Oppo Reno5 Pro+ 5G स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.55 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। पावर के लिए इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

Xiaomi के इस 108MP वाले स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766 सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल मोनो पोट्रेट लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह फोन एंड्राइड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर आधारित ColorOS 11 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है। 

.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.

.

...
Oppo Reno5 Pro + 5G smartphone to be launched soon in global market
.
.

.

Source link

About Red File News

A group of people who Fight Against Corruption.

Check Also

WhatsApp major update for new channels feature

WhatsApp ने नए चैनल फीचर के लिए ये प्रमुख अपडेट किया जारी, देखें पूरी डिटेल

भारत में अपना नया चैनल फीचर लॉन्च करने के बाद, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने चैनल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *