Breaking News
PM जस्टिन ट्रूडो ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत से मांगी मदद, प्रधानमंत्री मोदी बोले- हम साथ हैं

PM जस्टिन ट्रूडो ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत से मांगी मदद, प्रधानमंत्री मोदी बोले- हम साथ हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ अब टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। भारत टीकाकरण के मामले में विश्व में तीसरे स्थान पर है। भारत की वैक्सीन पर दुनियाभर के देशों की नजरें जमी हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समकक्ष कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भारत से कोरोना वैक्सीन पर ममद मांगी है। पीएम मोदी ने उन्हें पर हर संभव मदद देने का अश्वासन दिया है। पीएम मोदी ने उन्हें आश्वस्त किया कि भारत कनाडा के टीकाकरण प्रयासों में पूरा सहयोग करेगा। कनाडाई प्रधानमंत्री ने मोदी को फोन कर अपने देश में कोविड-19 के टीकों की आवश्यकताओं के बारे में बताया।

PMO से जारी एक बयान में बताया गया है कि भारत ने कोरोना वैक्सीन को लेकर जैसे दुनिया के अन्य राष्ट्रों की मदद की है। वैसे ही कनाडा के टीकाकरण प्रयासों को सहयोग देने में अपना सर्वश्रेष्ठ करेगा। वहीं, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई की सराहना की है। ट्रूडो ने कहा कि जिस तरह से कोरोना काल में पीएम मोदी ने देश का नेतृत्व किया है वो अभूतपूर्व है। भारत ने कोरोना वैक्सीन को विश्व के साथ साझा किया है इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। पीएम मोदी ने भी  ट्रूडो को उनकी इस भावना के लिए धन्यवाद दिया। बता दें कि कोरोना वैक्सीने के लिए अलावा दोनों देशों के नेताओं के बीच जलवायु परिवर्तन, किसान आंदोलन सहित अन्य अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कनाडा द्वारा कोविड-19 टीकों की मांग के अनुरूप आपूर्ति करने की भारत भरपूर कोशिश करेगा।

.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.

.

Canadian Prime Minister Justin Trudeau seeks help from India on corona vaccine
. .

.



Source link

About Red File News

A group of people who Fight Against Corruption.

Check Also

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की पहली बहस से नदारद रह सकते हैं ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की पहली बहस से नदारद रह सकते हैं ट्रंप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने है, उससे पहले रिपब्लिकन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *