Breaking News
Dainik Bhaskar Hindi

Samsung Galaxy A72 सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर हुआ स्पॉट, मिलेगा फास्ट 25W चार्जिंग फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) का Galaxy A72 (गैलेक्सी ए72) हैंडसेट की लीक रिपोर्ट्स लंबे समय से सामने आ रही हैं। जिससे इसकी कई सारी जानकारी अब तक सामने आई हैं। वहीं अब इस फोन को TUV Rheinland सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। 

लीक रिपोर्ट से पता चलता है कि सैमसंग के इस A सीरीज के आने वाले स्मार्टफोन को 25W फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इसमें और कौन से संभावित स्पेसिफिकेशन दिए जा सकते हैं, आइए जानते हैं…

Samsung Galaxy A72 की संभावित स्पेसिफिकेशन

गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन SM-A725F/DS, SM-A725F मॉडल नंबर के साथ जापान की TUV Rheinland सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट है। जिसके अनुसार यह फोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।  

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा।पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा और कुछ जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।  

बात करें कीमत की तो इसे बजट रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे बाजार में फरवरी के अंत तक बाजार में उतारा जाएगा। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.

.

...
Samsung Galaxy A72 Spot on certification website, know leak features
.
.

.

Source link

About Red File News

A group of people who Fight Against Corruption.

Check Also

Elon Musk Neuralink

Elon Musk’s Neuralink: इंसानी दिमाग में चिप लगाने की मिली मंजूरी, साल के अंत तक पूरा होगा पहला ट्रायल

एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक इंसानों के दिमाग में कंप्यूटर चिप लगाने पर काम कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *