Breaking News
Switzerland: सार्वजनिक जगहों पर बुर्का या नकाब पहनने पर रोक, वोटिंग से हुआ फैसला 

Switzerland: सार्वजनिक जगहों पर बुर्का या नकाब पहनने पर रोक, वोटिंग से हुआ फैसला 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्विट्जरलैंड में सार्वजनिक जगहों पर बुर्का या नकाब पहनने पर रोक लगा दी गई है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार (7 मार्च) को सार्वजनिक स्थानों पर बुर्के पर बैन के लिए जनमत संग्रह यानी कि रेफरेंडम के तहत लोगों ने मतदान किया।  

ब्रॉडकास्टर SRF ने आंशिक परिणामों के आधार पर बताया कि 50 फीसदी से ज्यादा लोगों ने बैन के पक्ष में वोट किया है। करीब 54 प्रतिशत मतदाता बुर्का, नकाब को गैरकानूनी घोषित करने के पक्ष में थे। इससे पहले जनमत सर्वेक्षणों ने भी संकेत दिए थे कि बुर्के पर प्रतिबंध कानून बन जाएगा।

बता दें कि स्विस मतदाताओं ने दुकानों, रेस्तरां और सड़कों पर अपने चेहरे को पूरी तरह से कवर करने से लोगों को बैन करने की पहल के पक्ष में वोट डाले। हालांकि, स्विट्जरलैंड की संसद और देश की संघीय सरकार का गठन करने वाली सात सदस्यीय कार्यकारी परिषद ने इस जनमत संग्रह प्रस्ताव का विरोध किया।

खबर में खास

  • फ्रांस ने साल 2011 में ही चेहरे को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहनने पर बैन लगा दिया था।
  • डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड और बुल्गेरिया में भी सार्वजनिक जगहों पर बुर्का पहनने पर बैन है।
  • यूनिवर्सिटी ऑफ लूसर्न के अनुमार के अनुसार स्विट्जरलैंड में बुर्का कोई नहीं पहनता है। सिर्फ 30% महिलाएं नकाब लगाती हैं।
  • स्विट्जरलैंड में 5.2 फीसदी आबादी मुस्लिम है।
  • स्विट्जरलैंड में मुस्लिम आबादी 86 लाख है, जिनमें से ज्यादातर की जड़ें तुर्की, बोस्निया और कोसोवो में हैं।
     

.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.

.

Switzerland: Ban on wearing burqa or mask in public places, voting decided
. .

.

Source link

About Red File News

A group of people who Fight Against Corruption.

Check Also

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की पहली बहस से नदारद रह सकते हैं ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की पहली बहस से नदारद रह सकते हैं ट्रंप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने है, उससे पहले रिपब्लिकन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *